अवनीश कुमार श्रीवास्तव ने किया गांव का नाम रोशन

जौनपुर। जनपद के खुटहन थाना अंतर्गत स्थित सौरइया गांव निवासी व इसी मिट्टी धूल‌ में पल बढ़ कर अब दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल किया है। गांव निवासी अवनीश कुमार श्रीवास्तव का बचपन की शिक्षा गांव में हुई थी। उन्होंने मास्टर डिग्री पूर्वांचल विश्वविद्यालय से हासिल किया।2022 में नेट जेआरएफ परीक्षा पास करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से जैव प्रौद्योगिकी में डाक्टरेट की उपाधि प्राप्त किया। इसी विश्वविद्यालय में उनका चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर होने से परिजनों में खुशी छा गई। श्री श्रीवास्तव ने सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, गुरुजनों,माता पिता और अपने बड़ों को दिया है।

Post a Comment

0 Comments