त्रिवेणी साहित्य संगम के रंग साहित्यकारों के संग

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था त्रिवेणी साहित्य संगम के तत्वावधान में गुरुवार दिनांक 21 दिसंबर 2023 ब्युमाउंट टावर, सिनेमैक्स थियेटर,सायन मुंबई में कविगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन,संयोजन उत्कृष्ट समाजसेवी,साहित्य प्रेमी संतोष आर खण्डेलवाल ने की।जिसकी अध्यक्षता हास्य व्यंग्यकार हरीश शर्मा यमदूत ने की तथा महानगर के उत्कृष्ट साहित्यकार,शिक्षाविद् अवनीश कुमार दीक्षित ने मंच का संचालन किया। आमंत्रित साहित्यकारों में कवियत्री आभा दवे,एडवोकेट रेखा किंगर रोशनी,कवियत्री प्रमिला शर्मा, गज़लकार सतीश शुक्ला रकीब, कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,कवि अश्विनी उम्मीद,कवि एवं पत्रकार रवि यादव,कवियत्री शोभा स्वप्निल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने वर्तमान वर्ष 2023 को अलविदा कहते हुए नूतन नववर्ष 2024 के स्वागत में जितनी सुंदर रचना पढ़ी उतनी ही सुंदर गीत,गजल कविताओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महानगर की उत्कृष्ट कवियत्री श्रीमती आभा दवे द्वारा लिखित पुस्तक 'नवचेतना' का लोकार्पण किया गया।अंत में आयोजक संतोष खंडेलवाल एवं उनकी अर्धांगिनी साहित्यकार शोभा स्वप्निल ने सभी का आवभगत करते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments