जौनपुर। विद्या ज्ञान विद्यालयों मे 2024 सत्र मे प्रवेश के लिए हाल ही मे आयोजित प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा मे प्रा वि महमदपुर, बदलापुर के दो छात्रों ने सफलता हासिल की। विदित हो कि हर वर्ष की तरह इस बार भी दिसम्बर माह मे विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमे बदलापुर तहसील के बच्चों के लिए सल्तनत बहादुर इंटर कालेज मे परीक्षा का आयोजन कराया गया था। परीक्षा मे पूरे जौनपुर जिले से 38 बालक और 38 बालिकाओं ने सफलता हासिल की है। इसमे आदित्य तिवारी पुत्र रोहित तिवारी और आस्था सिंह पुत्री नरायण सिंह जो कि इस समय प्रा वि महमदपुर मे अध्ययनरत है ने सफलता हासिल करके पूरे विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया है। बच्चों की सफलता पर प्रा वि महमदपुर के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार पान्डेय, सहायक अध्यापक कमलेश भारती, धीरेन्द्र कुमार व प्रिया पान्डेय, शिक्षा मित्र नीलम देवी ने बच्चों को बधाई देते हुए सम्मानित किया।
0 Comments