मिरा भायंदर के नागरिकों में संडे गार्डन को लेकर दिखा उत्साह

भायंदर। आमतौर पर संडे का दिन काम के बोझ से हटकर मौज मस्ती का दिन होता है। यही कारण है कि बूढ़ा हो या जवान, बच्चे हो या महिलाएं, हर कोई इस दिन एक नए तरह का जीवन जीना चाहता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए मीरा भयंदर की पूर्व भाजपा नगरसेविका नीला सोंस और नगरसेवक विजय राय के प्रयासों से पहली तरह का एक अनोखा उपक्रम शुरू किया है । पूनम गार्डन, लक्ष्मी पार्क गार्डन, रामदेव पार्क गार्डन में संडे गार्डन के नाम से अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 28 फरवरी तक आने वाले सभी संडे को शाम 4 बजे से 8 बजे तक सभी बच्चे, सीनियर सिटीजन और आम नागरिक सिंगिंग ,डांसिंग और म्यूजिक का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। पिछले संडे को लोगों ने संडे गार्डन में जी भरकर आनंद उठाया। इस बारे में पूछे जाने पर नीला सोंस ने कहा कि महापालिका द्वारा सभी नागरिकों में आपसी समन्वय तथा समरसता को प्रोत्साहित करने की दिशा में संडे गार्डन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी इसमें भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments