आयुष्मान भारत कार्ड के साथ मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर

 

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार, शनिवार 22 व 23 दिसंबर 2023 दो दिनों से आयुष्मान भारत कार्ड के साथ साथ नागरिकों हेतु मुफ्त चिकित्सा शिविर भी आयोजित की गई। आयुष्मान भारत कार्ड का लाभ सभी नागरिकों को प्राप्त हो इस उद्देश्य से जाभंली मैदान,बीबीडी चाल वरली मुंबई के मैदान में कैंप आयोजित की गई।जहां सैकड़ों महानगर पालिका कर्मचारी अपना सहयोग दे रहें हैं वहीं वरली विधानसभा के हजारों रहिवासी आयुष्मान भारत कार्ड को बनवाने हेतु कतार में लगे दिखे।उक्त कैंप लगाकर लोगों को लाभान्वित करने का आयोजन एवं दिशा निर्देशन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी. मोहिते ने की।कार्यक्रम कुशलतापूर्वक संपन्न हो तथा उक्त लाभ से कोई नागरिक वंचित ना रह जाए उसका ख्याल रखने की अहम भूमिका डॉ प्रज्योत चौहान,डॉ अमोल दरोई,डॉ प्रियंका भोये,डॉ राजेश देवेंद्र तथा समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाडे सीडीओ एवं अरुण शिंदे सीडीओ ने निभाई।स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ पुर्ण रूपेण सभी को मिले ऐसे सराहनीय कार्य करने हेतु सासमीरा स्वास्थ्य केंद्र एवं आरसीएच -2 के कर्मचारियों में पी.एच.एन. सुभदा वाणी,ए.एन.एम. प्रीति चौधरी,सुजाता परब,श्रेया मंगेश गमरे,मंदाकिनी,संजीवनी वाघमारे, मीरा काकडे,सरस्वती कदम,त्रुप्ति मांजलकर,सर्वरी कदम,अपर्णा अजीत लोंढे, उज्जवला कांबले,गौरी,जयश्री खोराटे,प्रिया,योगिता जाधव,राशि इनरकर,कल्पना पवार,सुवर्णा पवार, ममता खोपकर,अश्विनी कुंभार, प्रतिभा भोसले,मनिषा गायकवाड़, रचना चव्हाण,रत्ना गावड़े,लता परदेशी,सुमन,संदीप पाटिल,सुभ्रता पवार,कल्पना तायड़े आदि का अमूल्य योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments