मिर्जापुर। रूद्र इंटरनेशनल स्कूल (सीबीएसई) इंदिरा नगर ,राजगढ़ में विभिन्न क्लास के विद्यार्थियों द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों की प्रदर्शनी लगाई गई। ऐसा लग रहा था जैसे भारत के राज्य स्कूल के प्रांगण में समाहित हो गए हो। विद्यार्थियों ने गुजरात ,उत्तर प्रदेश ,पंजाब, महाराष्ट्र ,केरल ,वेस्ट बंगाल ,राजस्थान प्रदेशों को बखूबी प्रदर्शित किया ।वहां के कल्चरल हेरिटेज, ,फूड हैबिट्स ,फोक डांस, ट्रेडिशनल वेशभूषा आदि को जीवंत कर दिया।
इस प्रदर्शनी में विजय प्रकाश सिंह एआरटीओ मिर्जापुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर बच्चों को एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के साथ ही साथ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षित वाहन कैसे चलाएं और अमूल्य जीवन को कैसे बचाएं विषय पर जानकारी देते हुए उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को शपथ भी दिलाया। विशेष अतिथि कविंद्र प्रताप सिंह पूर्व आईजी ने भी विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित राज्यों सराहना की। संस्था के अध्यक्ष डॉ अंबरीश दुबे ने विद्यार्थियों के रचनात्मक कार्यों की और मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रिंसिपल श्रीमती अंजलि मित्तल के प्रबंधन की सराहना की। प्रतियोगिता के जज की भूमिका में सनबीम ,भगवानपुर,वाराणसी की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संगीता तिवारी एवं मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल ,चंदौली के प्रधानाचार्य संदीप सिंह थे, प्रतियोगिता में केरल को प्रथम स्थान ,वेस्ट बंगाल को द्वितीय स्थान एवं महाराष्ट्र प्रदेश को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बाकी सभी राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश ,पंजाब और राजस्थान को सांत्वना पुरस्कार की ट्रॉफी देकर के प्रोत्साहित किया गया। इस समारोह का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारत के विभिन्न राज्यों से परिचित कराना था।मैनेजर श्रवण कुमार सिंह डायरेक्टर, प्रमोद मौर्या एवं ट्रस्टी श्रीमती आकांक्षा सिंह , संतोष जायसवाल ने सबका अभिवादन किया।
0 Comments