वसई।सामाजिक कार्यों में अग्रणी विरार की जनसेवी संस्था सहयोग सेवा समिति द्वारा गौ सेवा हेतु तुंगारेश्वर फाटा शनि मंदिर गौ शाला गए, वहा तुंगारेश्वर महादेव के दर्शन करने के बाद संस्था द्वारा गौ शाला में 2500 किलो घास प्रदान कर गौ माता कि सेवा की । इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आनंद उपाध्याय, सचिव मनीष चौरसिया, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, कान सिंग, भैराराम, ब्रिजेश, अभिषेक, राजु, कुलदीप, नासिर, छोटू, सागर पिंगले, गणेश गुप्ता, कमलेश, धीरेन काले, मुकेश, प्रकाश समेत समिति की अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments