नालासोपारा से वसई को जोड़नेवाले रास्ते का तत्काल निर्माण करे मनपा – राजन नाईक

वसई। वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में बढ़ती लोकसंख्या के कारण आए दिन वाहनों की संख्या में भी जंगी बढ़ौतरी हो रही है. इसके कारण ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ी है. ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए सालों से प्रस्तावित ब्रिज और रिंगरूट कागजों पर ही सीमित रह गया है. दिन प्रति दिन इस प्रस्तावित काम के निर्माण की कीमतों में वृद्धि हो रही है. इसलिए यह काम अब शायद मनपा के बस में नहीं है, इसलिए भाजपा ने केंद्र सरकार की सेतु भारत योजना के तहत इस कार्य को पूरा करने की मांग की है. और यह काम भी भाजपा के प्रयास से जल्द से जल्द शुरू  होगा. लेकिन जब तक यह काम शुरू हो, इसे पहले डीपी प्लान के मुताबिक नालासोपारा पश्चिम से वसई पश्चिम को जोड़नेवाला करीबन साढ़े तीन किलोमीटर लंबाई के रास्ते को तत्काल निर्माण करने की मांग भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और नालासोपारा विधानसभा प्रमुख राजन नाईक ने वसई विरार शहर महानगरपालिका आयुक्त अनिलकुमार पवार से की है. राजन नाईक का कहना है की, विरार सोपारा लिंक रोड के निर्माण के बाद जिस प्रकार विरार पश्चिम से नालासोपारा पश्चिम में आनेवाले नागरिक चार से पांच मिनिट के भीतर अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच पा रहे. इसी प्रकार इस नए रास्ते के निर्माण से सोपारा और नालासोपारा पश्चिम से वसई पश्चिम जानेवाले नागरिकों को नालासोपारा पूर्व में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और निर्धारित समय पर वसई पश्चिम पहुंच पाएंगे. जिसे समय और ईंधन की बचत के साथ साथ नालासोपारा पश्चिम और पूर्व को जोड़नेवाले ब्रिज पर होनेवाले ट्रैफिक झांम से भी कुछ हद तक नागरिकों को राहत जरूर मिलेगी. इसलिए मनपा जल्द से जल्द इस रास्ते का निर्माण शुरू करेगी ऐसा विश्वास राजन नाईक ने व्यक्त किया है. ऐसी जानकारी अखबारों को जिला प्रसिद्धि प्रमुख मनोज बारोट ने दी है.

Post a Comment

0 Comments