आकर्षण का केंद्र बनी नालासोपारा की रामलीला

समाजसेवी डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने किया उद्घाटन
वसई। दिलीप शर्मा एवं उनके मित्रों के नेतृत्व मे स्थापित "सनातन श्री राम लीला समिती नालासोपारा" द्वारा एक दिसंबर से 10 दिसंबर तक सायं 7 से रात 10.30 तक गालानगर मार्केट, नालासोपारा पूर्व मे भव्य रामलीला का मंचन हो रहा हैl जिसमे सभी स्थानीय लोक विभिन्न पात्र की भूमिका निभा रहे है l नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश नरसिंह दुबे के करकमलों द्वारा भगवान श्री राम की प्रतिमा का पूजन अर्चन करके नारियल बढाकर एवं फिता काटकर रामलीला का मंचन प्रारंभ हुआ l इस अवसर पर उद्योगपती नरेश दुबे, वरिष्ठ भाजप नेता नवल किशोर मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवराज सिंह, दिनेश त्रिपाठी, डॉ. दिनेश चतुर्वेदी, धर्मेंद्र सिंह आदी मान्यवर उपस्थित थे l डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने अपने संबोधन मे कहा कि "रामायण, रामलीला एवं प्रभू श्रीरामचंद्र जी का चरित्र हमे अनंत काल से मानवीय जीवनशैली सिखाता चला आ रहा है एवं भविष्य में भी श्रीराम जी का चरित्र हमें मानवीय मुल्यों की रक्षा करते हुए जीवन शैली सिखाता रहेगाl हिंस एवं वासना लिप्त वर्तमान काल मे श्रीराम चरित्र का अनुकरण ही विश्व कल्याण का एकमात्र मार्ग हैl
श्रीराम की भूमिका मे शुभम सिंह, माता सीता की भूमिका मे कविता पांडेय, लक्ष्मण की भूमिका मे रितिक विश्वकर्मा, रावण की भूमिका मे डॉ. दिनेश चतुर्वेदी, विश्वामित्र की भूमिका मे दिनेश त्रिपाठी, दशरथ की भूमिका मे धर्मेंद्र सिंह आदी कलाकार मंचन कर रहे है l सभी कलाकार स्थानीय निवासी होने के कारण जनता का इस रामलीला के प्रति विशेष आकर्षण बना हुआ हैl

Post a Comment

0 Comments