मुंबई। शिवसेना विधायक प्रकाशदादा सुर्वे के मागाठाणे विधानसभा के वार्ड नंबर 26, कांदिवली पूर्व में भीमनगर, सतारा कैंप, लाहुगढ़, गौतम नगर, रामगढ़, कांदिवली (पूर्व) के निवासियों को वन विभाग द्वारा उनके घरों को तोड़ने का नोटिस दिया गया था। जैसे ही विधायक प्रकाश सुर्वे को यह बात मालूम पड़ी, उन्होंने नागपुर में शीतकालीन सत्र छोड़कर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान में वन संचालक मल्लिकार्जुन के सभाकक्ष में स्थानीय लोगों की बैठक ली। जिन नागरिकों को घर मिला है वह 30 दिसंबर तक खुद घर को खाली करें। साथ ही उन्होंने 2011 तक के घरवाले पात्र नागरिकों के साक्ष्यों की जांच कर कार्रवाई न करने का आदेश दिया । आज उन्होंने स्वयं घटना स्थल का दौरा किया और निवेदन करते हुए कहा कि वन विभाग के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और नागरिकों को कार्रवाई रोकने के लिए सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर शाखा प्रमुख सचिन केलकर, बापू चव्हाण ,मछिंद्र डावरे, रवि हिरवे, रमेश जाधव, मेहबूब शेख, उप शाखाप्रमुख बबलू चांडालिया, साहेबराव डावरे, नागेंद्र वर्माजी, श्री राजेंद्र कांबले, विशाल जाधव, परशु जमादार, परमेश्वर रसाल एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रकाश सुर्वे के इस कदम से स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल है।
0 Comments