जौनपुर के गीतकार राजा रसिया एवं राकेश ने मचाया धमाल

मुंबई। अखिल भारतीय सविता महासंघ द्वारा मिलन सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को मुलुंड मुंबई में आयोजित हुई।उक्त कार्यक्रम में जौनपुर जनपद के दो युवा गीतकारों राजा रसिया एवं राकेश कुमार शर्मा ने अपने सुरीली आवाज़ से देशज अवधी गीत,श्रृंगार गीत,दहेज गीत,आध्यात्मिक गीत सुनाकर अपने वादकों के साथ श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी कलेक्टर शर्मा ने की। संस्था के अध्यक्ष जे.पी. शर्मा, सचिव बी पी शर्मा, महामंत्री अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश सेम्हुआ, कार्याध्यक्ष अनंतलाल शर्मा,उपाध्यक्ष रामजीत शर्मा,उप कोषाध्यक्ष नवनीश शर्मा एवं अन्य सभी संस्था के सहयोगियों के आयोजन,संयोजन में समारोह संपन्न हुआ।आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी केशव शर्मा, जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति के पदाधिकारियों में कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप,समाजसेवी जियालाल शर्मा,सैन हरिकेश शर्मा नंदवंशी,सैन संतोष निरंकार शर्मा,मनोज कुमार शर्मा,समाजसेवी जगदीश शर्मा,शिक्षक रविन्द्र शर्मा,सैन प्रदीप कुमार शर्मा नंदवंशी,राजेश कुमार शर्मा,कदम कदम पर के संपादक छोटेलाल शर्मा, सुनील शर्मा,जननायक कर्पूरी ठाकुर सेवा समिति मुंबई अध्यक्ष जगदीश शर्मा,संतोष शर्मा,एडवोकेट अनिल शर्मा,सैन हरिशंकर शर्मा,अमरनाथ शर्मा,श्याम शर्मा,अनील कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments