अनाथ, गरीब और दिव्यांग बच्चों को शैक्षणिक सामग्रियों का वितरण

जौनपुर। श्री समरथ्थी राजाराम दिव्यांग एवं बालिका शिक्षण संस्थान कुशहा, घनश्यामपुर बदलापुर जौनपुर उत्तर प्रदेश में आज मुख्य अतिथि के रूप में राजीव उपाध्याय ने अपने पिता स्व. रामकृपाल उपाध्याय निवासी बलुआ घनश्यामपुर,बदलापुर,जौनपुर की स्मृति में विद्यालय के सभी अनाथ , अतिगरीब, दिव्यांगों बच्चो को कापी ,पेंसिल, पेन ,रबर आदि का वितरण किया और कहा कि मैं प्रत्येक वर्ष इन सभी बच्चो को निरंतर ही इसी तरीके से देता रहूंगा।क्योंकि मेरे पिता जी का विद्यालय के प्रति अपार स्नेह था जो बच्चो को मिलता रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी कल्याण उपाध्याय ने किया।सभी के प्रति विद्यालय के प्रबंधक अजय कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्य प्रमोद तिवारी ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर वीरेंद्र यादव,सुधांशु यादव,विष्णुकांत तिवारी , रंजू सिंह,रीना गौतम,मोनिका वर्मा,रीना यादव ,ज्योति सिंह, राजबहादुर निषाद ,अंकित रजक आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह ने किया।

Post a Comment

0 Comments