लखनऊ। जौनपुर शहर के पश्चिमी प्रवेश द्वार पर वीरता और पराक्रम के महायोद्धा महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने आज राजपूत सेवा समिति के प्रमुख तथा वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह के साथ लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही वे महान योद्धा महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के लिए जल्द ही तारीख सुनिश्चित करेंगे। ज्ञातव्य है कि महाराणा प्रताप मूर्ति स्थापना समिति द्वारा जौनपुर शहर के पश्चिम तरफ कलीचाबाद तिराहे पर महाराणा प्रताप की भव्य मूर्ति की स्थापना कर दी है, जिसका अनावरण किया जाना अभी बाकी है। ऐसे में आशा की जाती है कि मुख्यमंत्री द्वारा जल्द ही इस मूर्ति का अनावरण कर दिया जाएगा।
0 Comments