पालघर सांसद ने किया पादचारी पुल का उद्घाटन

 


वसई: पालघर लोकसभा सांसद राजेंद्र गावित ने 2 दिसंबर दिन शनिवार शाम पादचारी पुल का भूमिपूजन किया। गुजरात और मुंबई को जोड़ने वाले सबसे व्यस्त मुंबई अहमदाबाद मार्ग पर पैदल चलने वाले राहगीरों की आए दिन सड़क हादसे में मौत होती हैं। महामार्ग पर  पादचारी पुल न होने से राहगीर अपना जान जोखिम में डाल कर महामार्ग पार करते हैं।  महामार्ग पर तलासरी से लेकर वर्सोवा ब्रिज (नायगांव ) के बीच आए दिन हादसा हो रहा हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय सांसद राजेंद्र गावित की पहल पर तलासरी से लेकर वर्सोवा ब्रिज के बीच 10 पादचारी पुल का निर्माण किया जाएगा। तलासरी के पारसी ढाबा , दापचरी, फणसपाडा, बावखल पाडा, वांगनपाडा, शिवाचापाडा, कोल्ही (चिंचोटी नाका ), ससुपाडा, नायगांव हायवे, होटल कच्छ दरबार के बीच ब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। पादचारी पुल बन जाने के बाद राहगीरों को महामार्ग पार करने में जोखिम नहीं उठाना पड़ेगा।

Post a Comment

0 Comments