मुंबई।बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी. मोहिते व सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ अमोल धरोई के आयोजन-संयोजन में सोमवार दिनांक 18 दिसंबर 2023 को विभागीय सभागृह में प्रशासन द्वारा प्रदत्त सभी योजनाओं को नागरिकों तक कैसे पहुंचाई जाए निर्णय लिया गया।उक्त योजनाओं का लाभ देने हेतु प्रशासन द्वारा प्रदत्त आधार कार्ड एवं राशनकार्ड पंजीकरण करके आयुष्मान भारत कार्ड दिया जाए जिसकी रुपरेखा तैयार की गई जो 24 दिसंबर 2023 से क्रियान्वित की जाएगी।जी-दक्षिण विभाग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सूचित किया गया कि नागरिकों को जानकारी दीजिए तथा समयबद्ध तरीके से उन्हें लाभान्वित कीजिए। उक्त परिचर्चा में डॉ प्रज्योत चौहान,डॉ राजेश देवेंद्र, डॉ अमन मर्चेंट,सर्वेलेंस से विनय कुमार शर्मा सहित सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक उपस्थित थे।
0 Comments