मुंबई,। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई महानगर में कला, साहित्य एवं संस्कृति के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रही नई उड़ान संस्था द्वारा अपनी विशिष्ट सामाजिक पहल के अंतर्गत मुंबई के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आयोजित रक्तदान शिविर अभियान में 594 बोतल रक्त का संकलन कर उल्लेखनीय उपलब्धि सुनिश्चित की गई।
यह जानकारी देते हुए नई उड़ान ट्रस्ट के संयोजक शांतिलाल बी. जैन और अध्यक्ष बी.सी. भालावत ने बताया कि इस समाजसेवी अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रक्तदान शिविर आयोजित किये गये, जिनमें चर्चगेट स्टेशन पर जेजे अस्पताल के सहयोग से आयोजित शिविर में 77 बोतल, दादर स्टेशन पर केईएम अस्पताल के सहयोग से 75 बोतल, अंधेरी में जगजीवन राम अस्पताल के सहयोग से 70 बोतल, बोरीवली में शताब्दी अस्पताल के सहयोग से 41, नालासोपारा में रेडक्रॉस के सहयोग से 58, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में नायर अस्पताल के सहयोग से 74, चैम्बूर में जेजे अस्पताल के सहयोग से 58, मुलुंड में सेंट जॉर्ज अस्पताल के सहयोग से 58 तथा वाशी में जसलोक अस्पताल के सहयोग से 83 बोतल रक्त का संकलन किया गया। चर्चगेट स्टेशन पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए भारत सरकार के मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन कमल किशोर तॉंतेड़ ने नई उड़ान संस्था द्वारा किये जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी नई उड़ान संस्था द्वारा विभिन्न समाजसेवी गतिविधियों का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जाता रहा है।
0 Comments