महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की "एक सुरीली शाम : प्रभु श्री राम के नाम" में हुआ सुमधुर "श्रीराम मंगलगान" का लोकार्पण

प्रभु श्री राम के आदर्शों का अनुपालन समाज के लिए मंगलकारी - डॉ. शीतला प्रसाद दुबे

मुंबई,। महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई द्वारा बुधवार, 17 जनवरी, 2024 की शाम को आयोजित "एक सुरीली शाम प्रभु श्री राम के नाम" भक्ति संगीत संध्या अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों के फलस्वरूप दर्शकों के मन मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ कर एक सुरीली यादगार बन गई। इस गरिमापूर्ण समारोह में भारतीय संस्कृति के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन चरित पर महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य गजानन महतपुरकर द्वारा नवरचित श्रीराम मंगलगान पर आधारित सुमधुर म्युज़िक वीडियो का लोकार्पण महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे ने किया। 
       मुंबई के दादर पश्चिम स्थित शिवाजी मंदिर नाट्यगृह में आयोजित इस गौरवशाली समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ शीतला प्रसाद दुबे ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का व्यक्तित्व सभी के लिए हमेशा प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम के गौरवशाली आदर्शों का अनुपालन समाज एवं मानवता के लिए मंगलकारी रहा है और सदैव रहेगा। उन्होंने अकादमी की विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति एवं साहित्य के संवर्धन के लिए अकादमी हमेशा प्रतिबद्ध रही है और भविष्य में भी यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य गजानन महतपुरकर को उनके द्वारा नवरचित "श्रीराम मंगलगान" के लोकार्पण पर हार्दिक बधाई दी। नीलाक्षी एंटरटेनमेंट एवं प्रिंटोग्राफी सिस्टम्स इंडिया प्रा. लि., मुंबई द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस सुमधुर मंगलगान का संगीत सुप्रसिद्ध संगीतकार सरोज सुमन ने दिया है और इसके म्युज़िक वीडियो का निर्देशन एवं सम्पादन सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुपम मंगलम ने किया है। प्रिंटोग्राफी सिस्टम्स इंडिया प्रा. लि. के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गिरीश भाई शाह इस वीडियो के निर्माता हैं। लगभग पॉंच मिनट की अवधि वाले इस मधुरिम मंगलगान वीडियो को हिंदी संगीत जगत के नामचीन गायक सरोज सुमन और मशहूर बॉलीवुड गायिका सुश्री सुवर्णा तिवारी ने अपने सुमधुर सुरों से सजाया है। लोकार्पण समारोह के प्रारम्भ में स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य गजानन महतपुरकर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और श्रीराम मंगलगान के निर्माण तथा लोकार्पण में मार्गदर्शन एवं सहयोग देने के लिए महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, प्रिंटोग्राफी सिस्टम्स इंडिया प्रा. लि. एवं नीलाक्षी एंटरटेनमेंट के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने श्रीराम मंगलगान की काव्य रचना भी प्रस्तुत की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक अनुपम मंगलम, प्रिंटोग्राफी सिस्टम्स इंडिया प्रा. लि. के डायरेक्टर राज भाई शाह, उनकी प्रमुख प्रतिनिधि श्रीमती प्रियल राज शाह, संगीतकार सरोज सुमन और गायिका सुश्री सुवर्णा तिवारी तथा महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य प्रो. मार्कंडेय त्रिपाठी मंच पर मौजूद थे। महाराष्ट्र राज्य गीत, सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए इस सुरुचिपूर्ण समारोह में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य गजानन महतपुरकर और सह निदेशक एवं सचिव सचिन निम्बालकर ने सभी गणमान्य अतिथियों का शाॅल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार और अभिनन्दन किया। साध ही म्युज़िक वीडियो के निर्माण में सहयोग देने वाले सभी प्रमुख कलाकारों का अभिनन्दन महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ शीतला प्रसाद दुबे, कार्यकारी सदस्य गजानन महतपुरकर एवं सह निदेशक और सचिव सचिन निंबालकर द्वारा किया गया। समारोह का प्रभावशाली मंच संचालन देवमणि पांडेय ने किया। इसके बाद हुई सुरीली संगीत संध्या की शुरुआत बड़े परदे पर श्रीराम मंगलगान म्युज़िक वीडियो के प्रदर्शन के साथ हुई, जिसने अतिथियों एवं दर्शकों की भरपूर तालियाॅं बटोरीं। तत्पश्चात गायक सरोज सुमन और गायिका सुश्री सुवर्णा तिवारी ने भगवान राम पर आधारित एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीतों की शानदार प्रस्तुति कर दर्शकों का दिल जीत लिया। अंत में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के सह निदेशक एवं सचिव सचिन निंबालकर ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ इस सुरुचिपूर्ण समारोह का समापन हुआ। अयोध्या में नवनिर्मित भव्य एवं दिव्य मंदिर में आगामी 22 जनवरी, 2024 को होने वाले प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को दृष्टिगत रखते हुए निर्मित इस "श्रीराम मंगलगान" म्युज़िक वीडियो को नीलाक्षी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसका लिंक इच्छुक संगीत प्रेमियों के लिए यहाॅं साझा किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments