भायंदर दादी चैरिटेबल ट्रस्ट और एड. रवि व्यास ने किया था आयोजन
भायंदर -भायंदर पश्चिम के बालाजी ग्राउंड मे पिछले सात दिनों से चल रही प्रसिद्ध कथाकार देवी चित्रलेखा की श्रीमद भागवत कथा भव्य तरीके से संपन्न हुई.एक जनवरी से कलश यात्रा के जरिये इसकी शुरूवात की गयी थी और सात दिनों तक देवी चित्रलेखा ने भागवत महात्मय और कृष्ण लीला के प्रसंगो के जरिये लोगों को भक्ति रस का अमृतपान कराया. साथ ही भजन कीर्तन और प्रसिद्ध कलाकारों के जरिये प्रस्तुत भजन संध्या ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों को राधेकृष्ण भक्तिरस से सराबोर किया. कथा के दौरान कई गणमान्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज़ की और व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया. जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सांसद संजीव नाईक, भाजपा प्रभारी जयप्रकाश ठाकुर, विधायक गीता जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष किशोर शर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, पूर्व महापौर डिंपल मेहता, शिवसेना नेता विक्रमप्रताप सिंह सहित कई नगरसेवक और व्यवसायी सत्संग कथा में शामिल हुए. इस आयोजन में मीरा भायंदर भाजपा विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास और हरीश अग्रवाल की प्रमुख भूमिका रही।
0 Comments