वसई।लोकभारती ग्रुप आफ स्कूल व कालेजेज के अध्यक्ष तथा लोकमान्य हाईस्कूल व जूनियर कालेज, नालासोपारा के संचालक जेपी सिंह का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोकमान्य हाई स्कूल व जूनियर कॉलेज के प्रांगण में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों के साथ सुबह के वक्त विद्यालय प्रांगण में जेपी सिंह ने केक काटकर जन्म दिवस मनाया ।इस अवसर पर बच्चों ने गीत गाकर तथा उनका चित्र बनाकर भेंट किया।
शाम के वक्त लोटस ओस्तवाल नालासोपारा (पूर्व)स्थित बीजेपी के पार्टी कार्यालय में वसई विरार शहर भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटील, पूर्व जिला अध्यक्ष राजन नाईक, सुनील सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने अपने वसई विरार शहर जिला के महामंत्री जेपी सिंह को जन्मदिवस की बधाइयां दी।
इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों अन्य पार्टियों के पदाधिकारियों ,विभिन्न समाचार पत्रों के संपादक, पत्रकार तथा समाजसेवियों ने भी शाल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ भेंट कर अपना प्यार, आशिर्वाद व शुभकामनाएं प्रदान किया। जेपी सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।
0 Comments