राम आगमन पर नवकुंभ द्वारा गीत संगीत कवि सम्मेलन संपन्न

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान के तत्वावधान में शनिवार एवं रविवार दिनांक 6,7 जनवरी 2024 को आनलाइन फेसबुक एवं गूगल मीट लाइव द्वारा गीत,संगीत,कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार राही ने किया तथा संयोजन संस्थापक प्रीतम श्रावस्तवी,नूतन सिंह कनक, सीमा नयन,ममता राजपूत, धीरेन्द्र वर्मा धीर ने किया।मंच का सुंदर संचालन योगेश बहुगुणा योगी ने किया। संस्थान के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त कवि सम्मेलन में आमंत्रित साहित्यकारों में पुणे महाराष्ट्र से गीतकार श्रीमती प्रीति श्रीवास्तव, गीतकार श्रीमती लीलावती मौर्या,कवि मनोहर सिंह चौहान मधुकर-रतलाम मध्य प्रदेश,गजलकार सागर आनंद- जहानाबाद,बिहार,रामकरण मौर्या- बलरामपुर एवं गर्वित तिवारी-नैनीताल उत्तराखंड मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी गीतकारों ने सुंदर गीतों से संपूर्ण वातावरण राम मय कर दिया जिसका रसास्वादन श्रोता साहित्यकारों ने किया।अंत में बहुगुणा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कवि सम्मेलन का समापन किया।

Post a Comment

0 Comments