आकर्षण झांकी की प्रस्तुति देख भावविभोर हुए दर्शक
जौनपुर। जौनपुर शीतला चौकियां धाम में चल रहे त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव के तीसरे दिन देवी गीतों के साथ अद्भुत, आलौकिक, अकल्पनीय झांकी की प्रस्तुति देख दर्शक भावविभोर हो गए। आयोजन के संबंध में आशीष माली ने बताया कि बुधवार की शाम श्रृंगार महोत्सव के तीसरे दिन के मुख्य अतिथि खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा, भाजपा नेता प्रदीप तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष पतिराम सूरत मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। गायक अंगद राम ओझा ने गणपति वंदना की। अजय सावरा की आकर्षण झांकी में कालीदेवी माता का सात भव्य स्वरूप देखकर सभी रोमांचित हो गए। पूरा पंडाल काली मां के जय-जयकार से गूंज उठा। स्वाति शुक्ला ने रामभजन गाकर पंडाल में बैठे सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि बहुत जल्द जौनपुर से मुंबई के बीच शीतला चौकियां धाम एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। इस बार सत्र के दौरान लोकसभा में रेल मंत्री से मुलाकात कर जौनपुर से मुंबई के लिए रेलगाड़ी के संबंध में बात करुंगा। जनपद से जुड़े सभी कलाकारों का हर प्रकार की मदद की जाएगी। इस मौके पर सीताराम नाम शरण जी महाराज, राधारमण त्रिपाठी, गौरव तिवारी, रविंद्र सिंह, सिद्दू मोदनवाल, अमर जौहरी, अमित माली, मनोज माली, श्याम लाल माली, किन्नर पायल (समाजसेवी) सुजीत मौर्य, कमला प्रशाद मिश्रा, राजेश पंडा, विक्की पंडा, विजय पंडा, चंद्रदेव पंडा, टोनी पंडा, विकास पंडा, सुजीत पंडा आदि मौजूद रहे।
0 Comments