सेवा का अवसर पाने वाला व्यक्ति भाग्यशाली – ज्ञान प्रकाश सिंह

जौनपुर। सेवा सबसे बड़ा धर्म है। जिस व्यक्ति को सेवा का अवसर मिलता है, वह निश्चित रूप से बहुत भाग्यशाली होता है। जौनपुर पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कंबल वितरण समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने उपरोक्त बातें कही । उन्होंने कहा कि सही समय पर की गई मदद सार्थक होती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जौनपुर के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पत्रकार संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए सक्षम लोगों से भी व्यक्तिगत रूप से जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील की। इस अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया।कार्यक्रम के आरंभ में अतिथिगण द्वारा मां शारदा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। अतिथि मुख्य विकास अधिकारी साईं सिलम तेजा, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, पेट्रोलियम वितरक संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सफायर, वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह आदि को स्मृति चिन्ह बुके एवं अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। 
आगंतुकों का अभिवादन जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह तथा संचालन महामंत्री डॉक्टर मधुकर तिवारी ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार लोलारख दुबे, रामदयाल द्विवेदी अखिलेश तिवारी अकेला, जेड हुसैन “बाबू„, राजेश मौर्या, विनोद विश्वकर्मा, ओमप्रकाश सिंह, राजीव पाठक बेहोश जौनपुरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments