जौनपुर। जौनपुर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले तथा पूर्वांचल के विकास पुरुष कहे जाने वाले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की छठी पुण्यतिथि के अवसर पर आज अनेक स्थानों पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू वरिष्ठ शिक्षक मयाशंकर तिवारी, संजय तिवारी राजेश मिश्र, राघवेंद्र प्रताप सिंह, अजीत सिंह ,संजय चतुर्वेदी, हृदय प्रकाश तिवारी समेत समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जौनपुर में उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उनके पुत्र अनिल कुमार सिंह, कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू, प्रधानाचार्य विनोद तिवारी समेत अनेक लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
0 Comments