शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे द्वारा 12 करोड रुपए के सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन

मुंबई। मागाठाणे विधानसभा में संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के सामने वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पुल के नीचे सौंदर्यीकरण के काम का भूमिपूजन शिवसेना के स्थानीय विधायक प्रकाशदादा सुर्वे ने किया। प्रभाग क्रमांक 11 में स्थित यह काम उनके प्रयासों से किया जा रहा है। पुल के नीचे पर्यटकों और पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ, फ्लाईओवर के नीचे खूबसूरत स्ट्रीट फर्नीचर की व्यवस्था, जंगली जानवरों पर आधारित मूर्तियों एम्पीयर की व्यवस्था जैसे विभिन्न कार्यों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उक्त सौंदर्यीकरण कार्य के लिए कुल बारह करोड़ की निधि स्वीकृत की गई है। विधायक प्रकाशदादा सुर्वे ने विश्वास व्यक्त किया कि उक्त सौंदर्यीकरण अवधि से संपूर्ण क्षेत्र पर्यटकों के लिए स्वच्छ एवं आकर्षक स्थल के रूप में विकसित होगा।
इस अवसर पर महिला विभाग प्रमुख मीना पानमंद , विधानसभा संगठक मनीषा सावंत, उपविभाग प्रमुख राजेश का, शाखा प्रमुख कौस्तुभ म्हामणकर, विधानसभा संगठक
 सुभाष येरुणकर, अमोल विश्वास राव, अशोक यादव, महिला शाखा प्रमुख समीना माहिमकर, सुवर्णा गवस एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments