मुंबई। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा चुनावी बांड योजना पर रोक लगाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इस फैसले से न सिर्फ चुनाव में काले धन के निवेश पर रोक लगेगी, अपितु निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने पर भी बल मिलेगा। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है। इससे देश की जनता को राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे की पारदर्शिता पूर्ण जानकारी मिलेगी। चुनाव आयोग को देश की जनता को बताना होगा कि कॉरपोरेट सेक्टर अथवा उद्योगपति घराने के कौन से लोग, किस पार्टी को कितना चंदा दे रहे है ? उन्होंने कहा कि यह सूचना का अधिकार है कि देश के लोगों को विभिन्न राजनीतिक दलों को मिलने वाले चुनावी धन की खुली जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे जनता को यह भी पता चलेगा कि सरकार जिन कॉर्पोरेट सेक्टर के लोगों पर अति मेहरबान है, उसके बदले में उन्हें क्या मिल रहा है? दुबे ने कहा कि देश की जनता की सारी आशाएं सुप्रीम कोर्ट पर ही टिकी है।
0 Comments