मुंबई । मुख्यमंत्री जनकल्याण कक्ष की ओर से सामाजिक उत्तरदायित्व निधि (सीएसआर) से आंगनवाड़ी और स्कूली छात्रों को डेस्कबैग वितरण की अभिनव पहल की गई है। इस पहल का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने किया. ये डेस्क बैग मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिनिधि तरीके से कुर्ला पाइपलाइन क्षेत्र में आंगनवाड़ी क्रमांक 138 के बच्चों को वितरित किए गए। कार्यक्रम 'वर्षा' निवास पर आयोजित हुआ। इस अवसर पर एसबीआई कैपिटल के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र बंसल, कृष्णन कुट्टी, रोशन नेगी, सहकार देवगिरी के फाउंडेशन निदेशक राजेंद्र जोशी, मुख्यमंत्री के निजी सचिव अनंत अंतरकर और मुख्यमंत्री के लोक कल्याण विभाग के प्रमुख डाॅ. अमोल शिंदे और अन्य उपस्थित थे। सीएसआर निधि से जनोन्मुखी कार्यों की योजना एवं क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ की स्थापना की गयी है। जनकल्याण सेल 'शासन अप्या दारी' 'मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण अभियान' के साथ-साथ विकलांग लोगों और सहकारी आवास समितियों के लिए विभिन्न उपकरण और उपयोगी उपकरण सेट वितरित कर रहा है। छात्रों को डेस्क बैग के वितरण के लिए, ठाणे और पालघर के 3030 छात्रों को एसबीआई कैप्स मार्केट से उपलब्ध सीएसआर फंड से वितरित किया जाएगा और आंगनबाड़ियों के 4600 बच्चों को ओएन लेबोरेटरीज लिमिटेड के सीएसआर से वितरित किया जाएगा। आज इसे प्रतिनिधि स्वरूप कुछ बच्चों को वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि बच्चे खूब पढ़ो, पहला नंबर लाओ.. पढ़ाई के साथ-साथ खूब खेलो.
डेस्कबैग वजन में बहुत हल्का है और इसमें स्कूल बैग के साथ फोल्डिंग डेस्क की सुविधा है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह बैग छात्रों का उत्साह बढ़ाने में मदद करेगा.
0 Comments