वसई में मनसे पदाधिकारी बडी संख्या में शिव सेना में शामिल

वसई । महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना से प्रभावित वालीव क्षेत्र के कई पदाधिकारी शनिवार, 10 फरवरी को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी में शामिल हो गए। इस दल प्रवेश को इसलिए महत्व मिल गया है क्योंकि यह दल परिवर्तन आगामी लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में हुआ है. शिव सेना जिला प्रमुख पंकज देशमुख ने वालिव-बेलिचा पाडा में शिव सेना शाखा में पार्टी प्रवेश समारोह का नेतृत्व किया। इस अवसर पर शिव सेना के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी प्रवेशार्थियों का शिवबंधन बांधकर एवं पुष्पगुच्छ देकर शिव सेना में स्वागत किया गया।

ज्ञातव्य है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना वसई के संयुक्त सचिव दिलीप देवराव सुर्वे, प्रभाग प्रमुख राम नयन कश्यप, कटेला पाड़ा वार्ड अध्यक्ष महेश घाडगे, बेली पाड़ा उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, समता नगर वार्ड अध्यक्ष वीरेंद्र चव्हाण और वसई-वालिव क्षेत्र के अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने शिवबंधन बांधा। एमएनएस को छुट्टी का पत्र देकर. वसई-विरार नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वालिव क्षेत्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का प्रभाव है। लेकिन पिछले दो सालों में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी का इस क्षेत्र में काफी विस्तार हुआ है।
जिला प्रमुख पंकज देशमुख के नेतृत्व में इस क्षेत्र के कार्यकर्ता जनसेवा के लिए समर्पित हैं. जिला प्रमुख पंकज देशमुख की दूरदर्शिता, मिलनसार स्वभाव, कार्यकर्ताओं को आगे लाने की कार्यशैली, सबके साथ मिलकर काम करने और जरूरत पड़ने पर सहयोग करने के दृढ़ संकल्प से प्रभावित होकर उनके नेतृत्व में शिवसेना पालघर जिले (शहर) में अपनी जड़ें मजबूत कर रही है। इन्हीं विशेषताओं के कारण हम शिव सेना में आये हैं।'

Post a Comment

0 Comments