अनूठे विज्ञापन अभियान की जनक मुस्कान सहाय को भी मिला महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर अवॉर्ड

मुंबई: मुंबई की प्रमुख सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था "स्नेहा इवेंट एन्ड मैनेजमेंट्स" द्वारा आयोजित महाराष्ट्र ड्रीम अचीवर्स अवॉर्ड्स के दूसरे सीज़न के भव्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के ऐसे अनेक स्वप्नदृष्टाओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने शानदार हुनर की बदौलत अपने सपनों को साकार कर चुनौतियों के आसमान में उपलब्धियों की उड़ान भरी है। ऐसी ही एक प्रमुख स्वप्नदृष्टा महिला का नाम है श्रीमती मुस्कान सहाय, जिन्होंने अपने अनूठे विज्ञापन अभियान की अद्भुत संकल्पना के ज़रिये एक साधारण गृहिणी से एक सल बिज़नेस वुमन बनने तक का कामयाब सफ़र तय किया है। 
     यह जानकारी देते हुए स्नेहा इवेंट एन्ड मैनेजमेंट्स संस्था के सीएमडी विष्णु मिश्रा ने बताया कि श्रीमती मुस्कान सहाय एक गृहिणी थीं, पर 2009 में इन्होंने अपने बिजनेस *कॉर्पोरेट एडज़ ऑन कैब* की नींव सिर्फ़ 5 कर्मचारियों के साथ दिल्ली में डाली। इन्होंने एक ऐसी विज्ञापन एजेंसी बनाई, जहाॅं कंपनियों के विकास के लिए काम किया गया। इससे हर एक कंपनी को बाज़ार में कम पैसे में नाम कमाना आसान हो गया ।विज्ञापन के लिए इन्होंने एक ऐसा प्लेटफॉर्म चुना, जिसमें लोगों और कंपनियों को कम पैसे में अच्छी विजिबिलिटी मिली और यह थी *ट्रांजिट विज्ञापन* की अनूठी संकल्पना। इसमें इन्होंने पहले कैब में विज्ञापनों के प्रदर्शन से काम शुरू किया। उसके बाद जैसे-जैसे क्लाइंट्स और कंपनियों की डिमांड बढ़ती गई, तो इन्होंने कैब के साथ-साथ बस ब्रांडिंग, मेट्रो ब्रांडिंग, ऑटो रिक्शा जैसे जन परिवहन के लोकप्रिय माध्यमों के साथ पूरे भारत में काम शुरू कर दिया। मिश्रा ने बताया कि अब उनके पास करीब 125 से अधिक का स्टाफ है और इनका खुद का पूरा इन-हाउस प्रोडक्शन है, जहाॅं प्रिंटिंग, सिलाई आदि का भी काम होता है। इसकी बदौलत कंपनी को सारी चीजें एक जगह मिलती हैं और काम करवाने में आसानी होती है। यह कंपनी समय पर डिलीवरी देती है। इनकी इसी मेहनत और गुणवत्ता के कारण यह कंपनी अब तक पूरे भारत में लगभग 10,000 से भी अधिक कंपनियों के साथ काम कर चुकी है और उन सभी का नाम मार्केट में खूब लोकप्रिय कर दिया है। इसके फलस्वरूप इस विज्ञापन एजेंसी की बिजनेस वुमन लीडर श्रीमती मुस्कान सहाय को 80 से अधिक पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। उनकी कोशिशें सिर्फ भारत तक नहीं रुकी हैं, बल्कि अब उनकी एजेंसी विज्ञापन का काम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कर रही है। मिश्रा ने इस बात पर खुशी जताई कि एजेंसी की सीईओ और संस्थापक श्रीमती मुस्कान सहाय ने अब राजनीति में भी प्रवेश किया है। आज वे डी.पी.एम.सी. द्वारका प्रभारी, डब्ल्यूजेआई की सदस्या, एनजीओ की उपाध्यक्ष और सेलिब्रिटी समन्वयक के साथ अंतर्राष्ट्रीय सामग्री निर्यात-आयात लाइसेंस पाने की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुॅंच चुकी हैं, तो यह कहना बिल्कुल गलत है कि एक गृहिणी कुछ नहीं कर सकती। इनका साथ देने के लिए इनके पति श्री रवींद्र कुमार सहाय ने भी अहम भूमिका निभाई है। विष्णु मिश्रा ने इनकी एजेंसी को निरंतर आगे बढ़ने और उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
          

Post a Comment

0 Comments