नए नल कनेक्शन की शर्तों में हो सुधार
वसई। पिछले तीस पैंतीस साल से पीने के पानी को लेकर वसई विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र की जनता तरस रही थी. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने अमृत योजना और हर घर नल अभियान के तहत करोड़ों रुपए की निधि देकर, सूर्या पानी प्रकल्प के माध्यम से वसई तालुका का पानी प्रश्न हमेशा के लिए खतम करने की व्यवस्था की है.
इस सूर्या पानी प्रकल्प के तहत 185 एमएलडी पानी उपलब्ध कराने का नियोजन है. जिसमे से इस परियोजना के तहत 85 एमएलडी पानी वितरण के लिए उपलब्ध होते ही नागरिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ऑनलाइन प्रक्रिया से इसका उद्घाटन किया गया. उसके पश्चात वसई विरार शहर महानगरपालिका ने तालुका के नागरिकों को शर्तो के तहत नए नल कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू की.
इस प्रक्रिया के लिए मनपा आयुक्त द्वारा जाहिर किए गए कार्यालयीन आदेश को लेकर भाजपा नेता राजन नाईक ने कल 27 फरवरी को मनपा अधिकारियों के साथ चर्चा कर लिखित निवेदन द्वारा ध्यान केंद्रित कराते हुए बताया है की, नए नल कनेक्शन के लिए निकाले गए कार्यालयीन आदेश की शर्त क्रमांक 8 में शर्त रखी गई है की शत प्रतिशत मालमत्ता कर भरा होना चाहिए. इसी प्रकार यह भी शर्त रखी गई है की, बैठी चॉल और अनाधिकृत इमारतों में जो दुकानदार पानी का इस्तेमाल नहीं करते उनसे भी नए कनेक्शन के लिए तय सिक्योरिटी डिपॉजिट और मासिक पानी बिल वसूला जाए. इस शर्तो पर आपत्ति जताते हुए राजन नाईक ने मांग की है की, इमारत के किसी एक सदस्य ने यदि मनपा का बकाया नहीं भरा है तो समय पर अपना टैक्स भरनेवाले को पानी जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रखना उचित नहीं है. इसी प्रकार जो व्यक्ति पानी इस्तेमाल नहीं करता उनसे सिक्योरिटी डिपॉजिट और मासिक बिल वसूल करना भी गलत है. इसलिए इन शर्तों में तत्काल सुधार किया जाए. इसी प्रकार राजन नाईक ने यह भी मांग की है की जिन इमारत धारकों ने सन 2017 या उसे पहले पानी कनेक्शन के लिए पैसे भरे है उन्हे प्राथमिकता देकर कनेक्शन दिए जाए. इसी प्रकार नए कनेक्शन के लिए प्राप्त अर्ज किसी भी राजकीय हस्तक्षेप के बिना 15 दिन के भीतर नागरिकों को सुलभता से नए कनेक्शन
मिले उसके लिए मनपा प्रशासन योग्य पद्धति से नियोजन करे. इस बैठक के दरम्यान मनपा अधिकारियों ने राजन नाईक को विश्वास दिलाया है की आपकी सभी मांगे और सुझाव पर जरूर सकारात्मक विचार किया जाएगा.
इस अवसर पर राजन नाईक के साथ नारायण मांजरेकर, देवराज सिंह, विशाल राऊत, गुरजीत अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
0 Comments