मुंबई। संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक प्रतिबद्धता को कायम रखते हुए कई वर्षों से सामाजिक गतिविधियाँ चला रहा है। पिछले साल की तरह, इस साल भी संत निरंकारी मिशन ने कुर्ला पश्चिम में छत्रपति शिवाजी महाराज झील में प्रोजेक्ट अमृत के माध्यम से जलाशयों को साफ करने की गतिविधि की। इस अवसर पर आरटीआय कार्यकर्ता अनिल गलगली, मुखी विजय भगत, निदेशक उमा शंकर, प्रताप चव्हाण, नारायण हाटे, संदीप येजरे, रियाज मुल्ला समेत सभी माताजी व महात्मा उपस्थित थे।
0 Comments