सीतापुर ।जनपद के बिसवां में महर्षि दधीचि और अठ्ठासी हजार ऋषियों तथा योगेश्वर श्री कृष्ण के सुदर्शन चक्र, वैदिक संस्कृति द्वापर युग के कई महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों, धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्रों के साक्ष्य को समेटे हुए क्षेत्र में सांस्कृतिक परम्परा, विरासत को समृद्ध करने के उद्देश्य से नैमिशारण्य की पावन धरा वाले उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर के कस्बा बिसवां में राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच के तत्वावधान में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं पुस्तक विमोचन का आयोजन 16 मार्च 2024 को होने जा रहा है। राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच के संस्थापक एवं अध्यक्ष रामकुमार रसिक ने कहा कि इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से बहुप्रतिष्ठित साहित्यकार शामिल हो रहे हैं। इस कार्यक्रम से आंचलिक साहित्यकारों में भारी उत्साह देखने लायक है।राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच के महामंत्री राम रतन श्रीवास "राधे राधे" (बिलासपुर छत्तीसगढ़) ने राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी विनय शर्मा "दीप" को बताया कि राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच का यह प्रथम और एतिहासिक वार्षिकोत्सव सम्पन्न होने जा रहा है।जिसमें विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच के पदाधिकारियों के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के कवि,कवयित्री गण की उपस्थिति होगी।
0 Comments