ब्रह्मलीन पुजारी महाराज की 19वीं पुण्यतिथि पर भक्तों की भारी भीड़

जौनपुर। ब्रह्मलीन पुजारी महाराज की 19वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज तियरा, बदलापुर स्थित उनके समाधि स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। 2005 में ब्रह्मलीन हुए पुजारी महाराज की समाधि के अलावा यहां हनुमान जी का भव्य मंदिर है। बाल ब्रह्मचारी तथा ब्रह्मलीन पुजारी महाराज के भतीजे पुजारी महाराज उनके उत्तराधिकारी के रूप में उनकी धार्मिक विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। उनके नाम पर ब्रह्मलीन पुजारी महाराज पीजी कॉलेज के अलावा एक कान्वेंट स्कूल संचालित किया जा रहा है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कला और विज्ञान के अतिरिक्त बीटीसी और बीएड की भी पढ़ाई यहां की जा रही है। संरक्षक के रूप में डॉ हरिश्चंद्र सिंह अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। प्रतिवर्ष गुरु पूर्णिमा, नव वर्ष तथा पुण्यतिथि के अवसर पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments