मुंबई। मागाठाणे के जनप्रिय शिवसेना विधायक तथा विभाग प्रमुख प्रकाशदादा सुर्वे ने आज प्रभाग क्रमांक 27 के नरसी पाड़ा, कांदिवली पूर्व स्थित गांधी– मोहिते चॉल में ,अपने सतत प्रयासों के चलते मुंबई महानगरपालिका द्वारा बनाए जाने वाले 29 सीटर शौचालय का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधानसभा संघटक बापू चव्हाण, शाखाप्रमुख चंद्रकांत कल्लूबर्मे, सुनील अहिरे, ज्योती अहिरे समेत अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। शौचालय की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए विधायक सुर्वे के प्रति आभार व्यक्त किया है।
0 Comments