वसई। मीरा भायंदर, वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अपराध शाखा क्रमांक- 3 की पुलिस ने राष्ट्रीय महामार्ग पर 5.15 करोड़ की नगदी लूटने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मुरगनंदन अभिमन्यु, बाबू मोड़ा स्वामी, मनीकंदन चैलैया तथा बालाप्रभु शनमुगम है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 करोड़ 87 लाख 50 हजार रुपए नगद, 10 लाख रुपए मूल्य की हुंडई क्रेटा कार, 3 लाख रुपए मूल्य की मारुति वैगनआर कार तथा 2 लाख 65 हजार रुपए मूल्य का मोबाइल फोन बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के एक व्यापारी का 5.15 करोड रुपए नगद लेकर उसके तीन कर्मचारी 17 मार्च को हुंडई क्रेटा कार से मुंबई आ रहे थे। राष्ट्रीय महामार्ग 48 पर मारुति वैगनआर कर से आए पांच लोगों ने खुद को पुलिस बताकर गाड़ी रोकी और तीनों को मारना शुरू किया। मारुति वैगनआर कार में बैठे एक व्यक्ति ने अपने साथियों की मदद से उनमें से दो को अपनी गाड़ी में जबरन बैठा लिया। बाकी बदमाशों ने दोनों लोगों को उसी गाड़ी में बैठा लिया। कुछ दूर जाने के बाद क्रेटा में बैठे बदमाश रुपए लेकर मारुति कार में आ गए । मारुति कार में बैठे दोनों लोगों को पहले ही उतार दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही अपराध शाखा क्रमांक- 3 की पुलिस सक्रिय हो गई और सभी लुटेरों को मालमत्ता के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस को मिली यह कामयाबी पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे, अपर पुलिस आयुक्त श्रीकांत पाठक, पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे तथा सहायक पुलिस आयुक्त मदन बल्लाल के मार्गदर्शन तथा पुलिस निरीक्षक प्रमोद बड़ाख के नेतृृत्व में पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत टेलर, उमेश भागवत, पुलिस हवलदार अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण, सचिन घेरे मुकेश तटकरे तथा अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रियता से मिली।
0 Comments