शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के प्रयासों से जनहित कार्यों को मिली मंजूरी

मुंबई मागाठाणे विधानसभा के शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के प्रयासों से मुंबई महानगरपालिका द्वारा किए जाने वाले अनेक जनहित कार्यों को मंजूरी मिली है। कल उन्होंने इन कामों का भूमि पूजन किया। शिवसेना विधायक द्वारा किए गए भूमि पूजन में केतकीपाड़ा महानगरपालिका स्कूल ,लक्ष्मी नगर के पास गटर दुरुस्ती, महाराष्ट्र खदान, हवलदार चाल, धारखाड़ी दहिसर पूर्व में गटर तथा फुटपाथ की दुरुस्ती के काम का समावेश है। इस अवसर पर शाखाप्रमुख प्रकाश पुजारी, वैष्णवी पुजारी, आशिष नायर, प्रदीप नायर, विक्रम चौधरी, कार्यालयप्रमुख वसंत पाटील, रहमान खान समेत अनेक स्थनीय नागरिक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments