मुंबई। महानगर के युवा समाजसेवी तथा समरस फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव को गोरेगांव में आयोजित यदु यादव कोश विमोचन समारोह में, उनकी सामाजिक सेवाओं और समाज के विकास में उनके द्वारा किए गए योगदान को देखते हुए यादव समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यदु यादव के प्रमुख संपादक यस. यन यादव के अलावा पूर्व वरिष्ठ नगरसेवक कमलेश यादव, पूर्व नगरसेवक पंकज यादव , पूर्व नगरसेविका डॉ. अजंता यादव, यादव संघ अध्यक्ष अजय यादव उद्योगपति भोला यादव, डॉ. शैलेश यादव समेत यादव समाज के तमाम प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।मानिकचंदयादव को सम्मानित किए जाने पर समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉक्टर किशोर सिंह, महासचिव शिवपूजन पांडे, समाजसेवी डॉक्टर शैलेश यादव, उद्योगपति गोविंद यादव,डॉ. के यस. यादव,अजय यादव यदुवंशम समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
0 Comments