वसई। वसई कोलीवाड़ा, अर्नाला, खोचिवडे, नायगांव और अन्य स्थानों के हमारे मछुआरा समुदाय के एनसीडीसी नाव ऋण के बकाया के कारण मत्स्य वसूली अधिकारी भी लोगों को ऋण वसूली के लिए परेशान कर रहे हैं। ये मत्स्य वसूली अधिकारी हमारे मछुआरों को आपका डीजल कोटा बंद करने, आपका राशन बंद करने, आपके घर जब्त करने की धमकी दे रहे हैं।
ऐसे में हमारे वसई मछुआरा संघ के अध्यक्ष नाझरेथ गोडबोले और हमारे "वसई युवा बल"सांसद संगठन के साथ मिलकर कर रहे हैं। सांसद राजेन्द्र गावित से मिलें और फिलहाल यह वसूली बंद कर दी गई है और हमारे बकाया मछुआरों को राहत मिल गई है!
0 Comments