बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट बनाना मेरा सपना – एस.के.सिंह

ठाणे। वर्तमान परिवेश को देखते हुए मंगला वैली बी 2/103 अग्रवाल कालेज, गांधारी कल्याण,जिला ठाणे के निवासी शिवकुमार सिंह ने अपने पिताजी के नाम ट्रस्ट का पंजीकरण पब्लिक ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन ऑफिस पहला महला लिली अपार्टमेंट,पारसी आग्री लेन,तंबीनाका ठाणे,सर्विस रिक्वेस्ट नंबर THN/02267/18/23 तथा ट्रस्ट की प्रापर्टी वैल्यू 1000 देकर देश,समाज की सेवा करने का वीणा उठाया है।शिव कुमार सिंह ने बताया कि इस नाम से कोई दूसरी संस्था कार्य नहीं कर रही है इसलिए हमने बाबू शोभनाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के नाम रजिस्ट्रेशन कराकर समाज और देश में असहाय,गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करने,समाज के गरीब बच्चों को पढ़ाई से लेकर जीवन यापन में आने वाली आवश्यकतानुसार सामग्री, समाज सुधार,महिलाओं की समस्याओं जैसे समाज द्वारा शोषण, शारिरिक,मानसिक उत्पीड़न से निजात दिलाने हेतु ट्रस्ट के माध्यम से न्याय जैसी अनेकों कार्य करने के उद्देश्य से इस ट्रस्ट का नामकरण किया है।इस ट्रस्ट को बनाकर देश व समाज की सेवा करना मेरा स्वप्न था।शिवकुमार सिंह ने कहा यदि किसी को कोई दिक्कत होती है तो वह लिखित रूप से धर्मादाय आयुक्त अथवा शोभनाथ सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट को अपनी समस्या लिख सकता है।उक्त नामकरण के समय कार्यकारिणी सदस्यों में शिवकुमार शोभनाथ सिंह,श्रीमती सत्यभामा शिवकुमार सिंह, रामेंद्र प्रताप सिंह, अभिनव सिंह, आशीष शिवकुमार सिंह,डॉ अपर्णा आर सिंह एवं श्रीमती शालिनी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments