अंतरराष्ट्रीय पटल से बेस्टी के रंग साहित्यकारों के संग संपन्न

मुंबई। साहित्यिक, सामाजिक,सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक अंतरराष्ट्रीय पटल बेस्टी एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट,दोहा- कतर के मुंबई इकाई के तत्वावधान में ' बेस्टी के रंग साहित्यकारों के संग ' विशेष होली काव्योत्सव रखा गया। जिसकी अध्यक्षता मुंबई से उत्कृष्ट गीतकार रजनीश प्रजापति ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में सुल्तानपुर से युवा साहित्यकार,लेखक सर्वेश कांत वर्मा एवं गीतकार राजबहादुर राना उपस्थित थे।मंच का संचालन मुंबई इकाई अध्यक्ष कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने की।आमंत्रित साहित्यकारों में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुंबई से पंडित जमदग्निपुरी, अधिवक्ता अनिल शर्मा, सिंधवासिनी तिवारी, अन्नपूर्णा गुप्ता सरगम, जौनपुर से गीतकार प्रमोद कुमार प्रेमी, कल्लूराम स्नेही,रविन्द्र कुमार शर्मा दीप,राजेश कुमार पाण्डेय, श्रीमती सुमति श्रीवास्तव,सुल्तानपुर से कवियत्री सुनीता श्रीवास्तव उपस्थित थे।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने अंतरराष्ट्रीय पटल से होली के रंगों को फाग,गीत,मुक्तक,छंद एवं कबीरा के माध्यम से सभी श्रोता साहित्यकारों को मंत्रमुग्ध कर दिया।उक्त विशेष कार्यक्रम का आयोजन संस्थापक डॉ बैजनाथ शर्मा मिंटू तथा संयोजन व तांत्रिक निर्वहन राष्ट्रीय अध्यक्षा अफसाना सैय्यद ने की।अंत में कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे रजनीश प्रजापति ने सभी साहित्यकारों के रचनाओं की सराहना की तथा संचालक दीप जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

0 Comments