लाइटन इंडिया ने मजदूरों के लिए रखा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर

मुंबई। महानगर के वरली क्षेत्र में बिरला सेंचुरी कंपनी परिसर में कार्यरत लाइटन इंडिया कंट्रैक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने काम करने वाले 500 मजदूरों हेतु बुधवार दिनांक 6 मार्च 2024 को मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।यह एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है कि कोई कंपनी मजदूरों की हितैषी बनकर परोपकार का कार्य कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइटन इंडिया के सुरेश कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर,सचिन राजभर एचएसई मैनेजर,राहुल डाबारी सीएमओ,डॉ संजय अल्ले,सहायक चिकित्सक डॉ नीरज यादव,तारिक मासुक अंसारी सेफ्टी आफिसर एवं जीवन सहारा डायग्नोस्टिक सेंटर का अतुलनीय योगदान रहा।उक्त शिविर में धनुर्वात (टिटनेस इंजेक्शन),सुगर,ब्लडप्रेशर, नेत्र परीक्षण,फिजियोथेरेपी,एंजियो ग्राफी,मलेरिया एवं डेंगू रक्त जांच जैसी मुफ्त सेवा मजदूरों को दी गई जिसका लाभ 500 के ऊपर लोगों ने उठाया।

Post a Comment

0 Comments