मुंबई। वरली के शापूरजी पालोनजी प्राइवेट लिमिटेड,आनेस्ट शेल्टर प्राइवेट लिमिटेड,पलाइस रायल कंपनी के तत्वावधान,जीवन सहारा लैब के संयोजन एवं दीपक फाउंडेशन अंविक्षा ब्लड सेंटर के आयोजन में असहाय, गरीब,जरूरतमंद लोगों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में मोहित मित्तल प्रोजेक्ट डायरेक्टर एच एस पी एल, मधुसूदन प्रोजेक्ट इंचार्ज एच एस पी एल, अनिल तोषनीवाल वीपी सालीटायर,दीनदयाल एडमिन एच एस पी एल, राजीव सिंह पीआर हेड शापूरजी पालोनजी,रघुनाथ बाराप्टे प्रोजेक्ट इंचार्ज,संजय रजक एडमिनिस्ट्रेशन एसपी सीपीएल,डॉ प्रहलाद शर्मा,कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप की मुख्य रूप से उपस्थित रही सभी का अतुलनीय सहयोग प्राप्त हुआ।उक्त शिविर में सैकड़ों रक्तदाताओं ने रक्तदान कर स्वयं को भाग्यशाली समझा तथा रक्तदान महादान का फल प्राप्त किया।
0 Comments