नालासोपारा : पेल्हार पुलिस की अपराध शाखा टीम ने गौराई पाडा क्षेत्र में 12 जनवरी को हुई सुधीर सिंह हत्या मामले में मुख्य आरोपी को जौनपुर जिला से गिरफ्तार किया हैं। यह कार्रवाई डीसीपी (परिमंडल) जयंत बजबले व एसीपी बजरंग देसाई के मार्गदर्शन में पेल्हार थाने के (वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक) जितेंद्र चनकोटी व पुलिस निरीक्षक (अपराध) कुमार गौरव धादवड के नेतृत्व में अपराध जांच शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सोपान पाटील व पोउपनिरी तुकाराम भोपले की टीम ने की है।
जानकारी के अनुसार मुंबई उपनगर के कांदिवली, हिंदुस्तान नाका स्थित मारुती चाल निवासी सुधीर कुंजबिहारी सिंह (27) को 12 जनवरी की रात 12:30 बजे के आसपास जबरदस्ती रिक्शा में बैठाकर आरोपियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और उसके बाद धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। शिकायत कर्ता के बयान के आधार पर पुलिस आरोपी रोहन सिंह, मर्दा, एक अन्य के खिलाफ 302,364 आदि कलम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई थी. पुलिस ने तकनीकी जाँच पड़ताल के बाद सूरज लल्लन चव्हाण (25), साहिल तिलकु विश्वकर्मा, अखिलश सुनील सिंह उर्फ़ अक्की को 13 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था।जबकि मुख्य आरोपी राहुल पाल उर्फ़ मर्दा फरार चल रहा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए पेल्हार पुलिस स्टेशन के पीआई जीतेन्द्र वनकोटी के आदेश पर पेल्हार पुलिस स्टेशन की अपराध शाखा टीम ने तकनीकी जाँच पड़ताल के बाद आरोपी राहुल को गिरफ्तार करने के लिए उत्तर प्रदेश के भदोही जिला के चौरी बाजार पहुंची। पुलिस को पता चला की आरोपी जौनपुर जिला के रामपुर क्षेत्र के साकरी गांव में हैं। जिसके बाद पेल्हार पुलिस ने रामपुर पुलिस की मदद से आरोपी राहुल पाल ऊर्फ मर्दा को साकरी गांव के जंगल से भागते हुए धर दबोचा। फिलहाल संबंधित मामले में पेल्हार पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
0 Comments