ठाणे। येऊर हिल्स में प. पू. स्वानंद बाबा आश्रम में परम पूजनीय स्वानंद बाबा सेवा न्यास द्वारा आयोजित महाशिवरात्रि और स्वानंद बाबा समाधि पर्व के उपलक्ष्य पर भजन एवं महाभंडारा का आयोजन किया गया था। हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। हर हर महादेव एवं स्वानंद बाबा की जयकारा ने माहौल को शिवमय बना दिया। इस मौके पर पंडित दुर्गा प्रसाद पाठक, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, शांति शुक्ला ने सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मुंबई भाजपा के प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह, उत्तर मध्य मुंबई जिला भाजपा के महामंत्री डॉ नितेश सिंह, टीएन दुबे, सुरेंद्र कुमार मिश्रा, अभय मिश्रा, सूर्यप्रकाश मिश्र, राजेश विक्रांत, एसएन सिंह, गिरीश यादव, विपेंद्र पाठक, शिवसागर मिश्रा उपस्थित थे। इस मौके पर अभय मिश्र द्वारा संकलित परम पूजनीय स्वानंद बाबा सेवा न्यास के कैलेंडर का विमोचन किया गया।
0 Comments