वसई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रनीति और विकास कार्यों से प्रभावित होकर कई राजकीय दलों के बड़े बड़े नेता से लेकर कार्यकर्ता भाजपा के साथ जुड़ रहे है और जुड़ना चाहते है. इसी कड़ी में कल 13 मार्च को विरार शहर के शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के विभाग प्रमुख मिलिंद वैद्य, शाखा प्रमुख महेंद्र फणसे, उपशाखा प्रमुख योगेश लोके, शहर समन्वयक नेहा वैध, शाखा संघटक निधि कसारे, उपशाखा संघटक सुरेखा लाेके सहित सैकड़ों युवा और महिला कार्यकर्ताओं ने तो बहुजन विकास आघाड़ी की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश सचिव रानी द्विवेदी की उपस्थिति में भाजपा में प्रवेश किया. इस मौके पर रानी द्विवेदी ने सभी को विश्वास दिलाया कि परिवार में शामिल सभी सदस्यों को उनकी क्षमता के मुताबिक योग्य सम्मान दिया जाएगा. राजन नाईक ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि, आप देश नही बल्कि विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए है, भाजपा एक पार्टी नही परिवार है इसलिए पार्टी आप के हर सुख दुख में सदैव आपके साथ खड़ी रहेगी.
इसी प्रकार ऊबाठा से भाजपा परिवार में शामिल हुए मिलिंद वैध ने बताया की उबाठा की विचारधारा में बदलाव से हम सब पिछले तीन चार साल से दुखी थे तब से हम भाजपा विरार शहर अध्यक्ष नारायण मांजरेकर के संपर्क में थे. फिर भी हम उम्मीद लगाए बैठे थे की कुछ सुधार होंगे, लेकीन सुधार की जगह दिन प्रतिदिन पार्टी की दुर्दशा के कारण हमने आज निर्णय लिया और परिवारवाद को छोड़ कार्यकर्ताओ की पार्टी के रुप में जानेवाली भाजपा का दामन थाम कर मोदीजी के 2047 के विकसित भारत का सपना साकार करने के इरादे से हम सब मोदीजी के परिवार में शामिल हुए है.
इस अवसर पर प्रदेश सचिव रानी द्विवेदी, राजन नाईक, जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत तिवारी, विरार शहर अध्यक्ष नारायण मांजरेकर, अशोक यादव, मोहन झा, विक्की झा, महेश पटेल, हरीश भगत, प्रसाद पाटिल, महिला मोर्चा अध्यक्षा रंजना पाटिल सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0 Comments