डॉ.आनंदी सिंह रावत होमी जहांगीर भाभा स्वर्ण पदक से सम्मानित

 

मुंबई । महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी ने दक्षिण मुंबई स्थित जयहिंद कॉलेज में वर्ष 2023-2024 का पुरस्कार वितरण समारोह 11 मार्च को आयोजित किया। इस अवसर पर अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दूबे,उपाध्यक्ष मंजु लोढ़ा,डॉ. सुधाकर मिश्र और अन्य सम्मानित गणों की उपस्थिति थी।महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकडमी अवार्ड 2023-2024 का होमी जहांगीर भाभा पुरस्कार - स्वर्ण ( वैज्ञानिक तकनीकी), "हम बच्चें और उनका मनोविज्ञान" इस पुस्तक के लिए डॉ. आनंदी सिंह रावत को प्राप्त हुआ।
डॉ.आनंदी सिंह रावत ने 33 वर्षो का कार्यकाल माध्यमिक विद्यालय जो कि एक झोपड़पट्टी एरिया में स्थित है, वहाँ के भिन्न-भिन्न बच्चों के स्वभाव तथा उनकी समस्याओं को ध्यान में रखकर बच्चों के मनोविज्ञान को समझकर अध्यापन कार्य की लेखा जोखा से पुस्तक लिखने की प्रेरणा मिली। 
उन्होने इस पुरस्कार का श्रेय,अपने भगवान, गुरूजनों तथा अपने बच्चों, डॉ. पूजा तथा बेटे प्रतिक व नजदीकी दोस्तों को दिया।उन्होंने महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त सम्मान पाने पर डॉ आनंदी के शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दीं।

Post a Comment

0 Comments