उद्धव ठाकरे के शिव बंधन में बंधे बीजेपी नेता बृजेश तिवारी
भायंदर। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शर्मा जब कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे, तब कांग्रेस को उनकी ताकत का अंदाजा नहीं था। उन्होंने उन्हें बहुत हल्के में लिया था। आज हेमंत विश्वा शर्मा मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि पार्टी के फायर ब्रांड नेता भी हैं । मीरा भायंदर भाजपा में भी आजकल कुछ ऐसा ही चल रहा है। पार्टी संगठन में ऐसे लोगों को दरकिनार किया जा रहा है, जो पार्टी के लिए पूरी तरह से समर्पित रहे तथा पार्टी की आवाज बुलंद की। पहले से ही यहां दो गुटों में विभक्त भाजपा के बड़े नेता सिर्फ अपने-अपने लोगों को ही संभालने में लगे हैं। उन्हें ना तो पार्टी के हितों की चिंता है और ना ही संगठन की मजबूती का। अपनी अपनी डफली अपना अपना राग अलापने वाले इन नेताओं की उपेक्षा का शिकार बने कट्टर बीजेपी पदाधिकारी भी दूसरी पार्टियों का दामन पकड़ रहे हैं। कल भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता एवं बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बृजेश तिवारी ने शिवसेना यूबीटी के मुखिया उद्धव ठाकरे के हाथों शिव बंधन में बंधने के बाद अपनी ही नहीं, अपितु समूचे मीरा-भायंदर के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की व्यथा सुनाई। बृजेश तिवारी ने कहा कि 2009 के विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा निष्ठावान कार्यकर्ताओं की थी। गोपीनाथ मुंडे जी की एंट्री के बाद परिदृश्य बदला और पार्टी कारपोरेट हो गई। तमाम झंझावतों के बीच एड रवि व्यास को कमान सौंपने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में उम्मीद जगी, पर राजनीतिक कारोबारियों ने अंततः उन्हें हटाकर फिर से जिला संगठन पर कब्जे के बाद एक बार फिर से पार्टी में घुसपैठियों को तरजीह दी जा रही है और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को हाशिए पर रखा गया है। बृजेश तिवारी ने कहा कि मनसे ने जो जुल्म उत्तर भारतीय समाज पर किए हैं, वह अभी भी तरोताजा हैं, और इसे हम ताउम्र भूलने वाले नहीं। महज लोकसभा चुनाव जीतने के लिए ऐसे समाज कंटको को अपने पाले में मिलाने वाली भाजपा के मंसूबों को उत्तर भारतीय समाज कभी भी सफल नहीं होने देगा। गौरतलब है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के भाजपा को समर्थन दिए जाने के बाद भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में तीव्र आक्रोश व्याप्त है, और अब पार्टी में भगदड़ का माहौल है। मीरा-भायंदर में भी भाजपा के फायरब्रांड नेता बृजेश तिवारी के पार्टी के सभी पदों और सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद बड़ी तादाद में उत्तर भारतीयों के भी भाजपा छोड़ने की होड़ लग गई है। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने बृजेश तिवारी और उनके समर्थकों को पार्टी में पूरा सम्मान देने का आश्वासन दिया है। बता दें कि बृजेश तिवारी को शिवसेना यूबीटी में शामिल करने में मीरा-भायंदर जिला सचिव राजेश सिंह सोमवंशी की अहम भूमिका रही है। इस अवसर पर शिवसेना यूबीटी के नेता और ठाणे लोकसभा सीट से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार राजन विचारे, विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे, मीरा-भायंदर संपर्क प्रमुख विनोद घोसालकर, जिला प्रमुख प्रभाकर म्हात्रे, उप जिला प्रमुख लक्ष्मण जंगम, सचिव राजेश सिंह सोमवंशी समेत तमाम शिवसैनिक उपस्थित थे।
0 Comments