जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रकाश सुर्वे ने लगाया जनता दरबार

मुंबई। मागाठाणे विधानसभा में प्रभाग क्र.5,संभाजी नगर, दहिसर ( पूर्व ) में रहने वाले लोगों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे नेयहां के लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए जनता दरबार लगाया और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुनकर उसे दूर करने का आश्वासन दिया। प्रकाश सुर्वे ने संभाजी नगर में बढ़ती चोरी की घटनाओं को रोकने और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां बैठने वाले शराबियों और नशेड़ियों पर लगाम लगाने के लिए संपूर्ण परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा पुलिस की गस्त बढ़ाने का आश्वासन दिया । इसी तरह दहिसर पुर्व स्थित संत ज्ञानेश्वर खेल मैदान परिसर का सुशोभिकरण करने तथा इसे नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर शाखाप्रमुख सुनील मांडवे ,शाखाप्रमुख विद्या पोतदार, उप शाखाप्रमुख मुकुंद लखमजे, गणपत सपकाळ तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments