मुंबई। भांडुप पश्चिम स्थित सुप्रसिद्ध मारूति मंदिर में आज श्री राम नवमी के पावन अवसर पर अजय कुंभार ने वाराणसी से कथाकार शिवाकांत मिश्रा की उपस्थिति में "तुलसीकृत रामायण .. नवधा भक्ति .. पर अपना आध्यात्मिक प्रवचन प्रस्तुत किया । महाराज शिवाकांत मिश्रा ने अजय कुंभार को योग विशेषज्ञ के रूप में पेश किया जो अंतरराष्ट्रीय योग राजदूत के रूप में अपने योग सत्रों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता के माध्यम से महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।समारोह में सदाशिव चतुर्वेदी, सामाजिक चिंतक चंद्रवीर बंशीधर यादव,विजेश यादव,दीना यादव,प्रबंधक चंद्रेश यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments