500 से ज्यादा कार्यकर्ता हुए बविआ में शामिल
विरार : लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले नामांकन के पूर्व ही डहाणू तालुका में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना को बड़ा झटका लगा हैं. शनिवार को डहाणू क्षेत्र के 500 से ज्यादा भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बविआ अध्यक्ष की कार्यशेली पर विश्वास जताते हुए बविआ सचिव अजीव पाटिल के मार्गदर्शन में अशोक भोईर, डहाणु तालुका प्रमुख शिवसेना (उद्धव गुट) ने अपने पांच सौ से ज्यादा कार्यकर्ताओं के पार्टी छोड़कर बहुजन विकास आघाडी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. विरार पश्चिम के विवा कॉलेज स्थित बविआ कार्यालय में उत्साहपूर्वक पहुंचे दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं का पार्टी अध्यक्ष विधायक हितेंद्र ठाकुर, क्षितिज ठाकुर, पूर्व महापौर राजीव पाटिल व बोईसर विधायक राजेश पाटिल ने पार्टी का स्कार्फ पहनाकर सार्वजनिक रूप से पक्ष प्रवेश कराया.
एक ओर लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने अपने उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए कमर कस ली है. वार्ड स्तर पर कार्यकर्ता अपनी तैयारी में हैं. वहीं पालघर लोकसभा सीट पर अभी तक 'इंडिया' गठबंधन से उम्मीदवार के रूप शिवसेना के भारती कामड़ी को चुनाव मैदान में उतारा है. और उन्होंने अपने चुनाव प्रचार की भी शुरुआत कर दी है. लेकिन महायुति की ओर से अभी तक किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं किए जाने से कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में डहाणु विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बविआ में शामिल होकर दोनों पार्टियों को बड़ा झटका दिया है. जिसका सीधा असर चुनाव पर पड़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
अशोक माधव भोईर ने बताया पालघर विधानसभा दो बार जिताने के बावजूद क्षेत्र के आदिवासी समाज को न्याय नहीं मिली, आदिवासी समाज के लोग आज भी विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं. जिससे सभी नाराज हैं. कार्यकर्ताओं ने हितेंद्र ठाकुर की कार्यशेली से प्रभावित होकर बविआ में प्रवेश करने का निर्णय लिया हैं. भोईर के नेतृत्व में पालघर लोकसभा क्षेत्र के शाखा प्रमुख, बूथ एवं विभाग प्रमुख सहित कासा, वेती, वारोति गंजाड़, चारोटी, मुरबाड, निकने, महालक्ष्मी, धरम पुर, कासा बुध्रुव, वनई, बापू गांव, रायतली, सारनी, रानशेट, उपराले, बांधन, शायवन, तलासरी, पिम्पल शेट, वांगर्जे अंतर्गत आने वाले 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रूप से बविआ की सदस्यता ग्रहण की है. इस दौरान मुख्य रूप से आदिवासी सेल के जिला युवाउपाध्यक्ष - अभिजीत उमापती देसक, पालघर विधान सभा अध्यक्ष सुरेश अर्जुन पाडवी, राहुल बोलाडा - सदस्य पचायत रामशेत, राहुल ननकू बसवम, युवा. शाखा, चंदु धांगडा, अजय शाखा प्रमुख धोक, लहानू भोनर शाखा प्रमुख, सुनिल गांगड शाखा प्रमुख निंबापूर, गोपाल भगत आदि शामिल थे.
0 Comments