सुपारी लेकर शिवसेना (यूबीटी) को निराधार कर रहे बदनाम
मुंबई। शिवसेना (यूबीटी)के राष्ट्रीय प्रवक्ता आनंद दुबे ने संजय निरुपम पर सुपारी लेकर उनकी पार्टी को बदनाम करने का आरोप लगाया है। उन्होने कहा कि जब लोकसभा के चुनाव एकदम नज़दीक आ गये हैं, ऐसे में हमारी पार्टी और नेताओं की छवि कैसे बदनाम की जाये यह काम संजय निरुपम कर रहे हैं । जैसे कोई सुपारी लेकर किसी के पीछे पड़ जाये ऐसा लग रहा है , हम डरने वाले लोग नहीं हैं चाहे कोई भी ज़ोर लगा ले । खिचड़ी का मामला २०२० का है। आज २०२४ है। सबको पता चल गया है कि यह केवल राजनीतिक रूप से हमें बदनाम किया जा रहा है और कुछ नहीं । उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम के प्रत्याशी अमोल गजानन कीर्तिकर के जिस काम की सराहना की गई, उस काम को घोटाला बता कर पार्टी को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। परंतु जनता जनार्दन हकीकत को जानती है। आने वाले 20 मई को जनता अपने मत की ताकत से सच्चाई की जीत दिलाएगी।
0 Comments